अगर आप ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. बैंक ने साल 2026 की शुरुआत से क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है. ये बदलाव जनवरी और फरवरी 2026 के बीच अलग-अलग तारीखों से लागू होंगे. इनका असर ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट लोड, ट्रांसपोर्ट खर्च, रिवॉर्ड पॉइंट्स और मूवी बेनिफिट्स पर पड़ेगा.
ऑनलाइन गेमिंग पर अब देना होगा ज्यादा चार्ज
ICICI बैंक ने साफ किया है कि ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर किए गए ट्रांजैक्शन अब सस्ते नहीं रहेंगे. Dream11, MPL, Junglee Games और Rummy जैसे प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन अमाउंट का 2 फीसदी चार्ज लगेगा. बैंक ने संकेत दिए हैं कि आगे चलकर इसी तरह के दूसरे गेमिंग ट्रांज़ैक्शन पर भी यह फीस लागू हो सकती है.
डिजिटल वॉलेट में पैसा डालना भी पड़ेगा महंगा
अगर आप Amazon Pay, Paytm, MobiKwik या Freecharge जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसा डालते हैं, तो अब आपको ज्यादा सावधान रहना होगा. बैंक के नए नियमों के मुताबिक, 5,000 रुपये या उससे ज्यादा की रकम लोड करने पर 1 फीसदी चार्ज देना होगा. यानी बार-बार बड़े अमाउंट का वॉलेट टॉप-अप अब भारी पड़ सकता है.
ट्रांसपोर्ट खर्च पर भी बढ़ेगा बोझ
ICICI बैंक ने कुछ खास ट्रांसपोर्टेशन मर्चेंट कैटेगरी के तहत होने वाले खर्च पर भी नया चार्ज लगाने का फैसला किया है. अगर इन कैटेगरी में 50,000 रुपये से ज्यादा का ट्रांज़ैक्शन किया जाता है, तो ग्राहक को 1 फीसदी अतिरिक्त फीस चुकानी होगी. यह नियम खासतौर पर ज्यादा ट्रैवल करने वालों को प्रभावित कर सकता है.
रिवॉर्ड पॉइंट्स में भी हुआ बदलाव
2026 से कई ICICI क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने की लिमिट तय कर दी गई है. कुछ कार्ड्स पर ट्रांसपोर्ट और इंश्योरेंस खर्च पर सीमित अमाउंट तक ही पॉइंट्स मिलेंगे. वहीं कुछ प्रीमियम कार्ड पर पुराने अर्न रेट जारी रहेंगे, लेकिन शर्तों के साथ. इसका मतलब यह है कि हर खर्च पर पहले जैसा फायदा नहीं मिलेगा.













