छत्तीसगढ़ सरकार ने दो जिलों के एसपी के बाद अब कई जगहों के एडिशनल और उप पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है। इस संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 35 एडिशनल एसपी रेंज के अफसरों को इधर से उधर किया गया है। वहीं DSP रेंज के 60 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है।
बवाल के बाद कांकेर एडिशनल एसपी का तबादला
CG Police Transfer जारी आदेश के अनुसार कीर्तन राठौर को राजनांदगांव का नया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं राहुल देव शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा अभिषेक माहेश्वरी को एएसपी जगरगुंडा से स्थानांतरित कर 16वीं बटालियन नारायणपुर में उप सेनानी के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं कांकेर में हुए बवाल के बाद ASP दिनेश कुमार सिन्हा को हटाया गया है। संजय शर्मा AIG PHQ से कमांडेंट 18वीं बटालियन कोरिया भेजा गया है












