प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सभी रिटेल क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए फीचर्स, चार्जेस और रिवॉर्ड स्ट्रक्चर में बड़े बदलावों का ऐलान किया है। ये बदलाव चरणबद्ध तरीके से लागू होंगे। अधिकांश नियम 15 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे, जबकि कुछ रिवॉर्ड कैप और बेनिफिट्स में कटौती 1 फरवरी 2026 से लागू की जाएगी। बैंक ने कार्डधारकों को सलाह दी है कि वे संशोधित नियमों को ध्यान से समझें, क्योंकि इनका सीधा असर उनकी खर्च करने की रणनीति पर पड़ेगा।
ऑनलाइन गेमिंग पर 2% अतिरिक्त शुल्क
बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, इस बदलाव का सबसे बड़ा असर ऑनलाइन गेमिंग ट्रांजैक्शन्स पर पड़ेगा। Dream11, Rummy Culture, Junglee Games, MPL जैसे प्लेटफॉर्म्स पर किए गए डिपॉजिट या अन्य ट्रांजैक्शन्स पर अब 2% का अतिरिक्त चार्ज लगेगा। इसके अलावा, भविष्य में गेमिंग से जुड़े नए मर्चेंट कैटेगरी कोड (एमसीसी) पर भी यह शुल्क लागू किया जा सकता है।
वॉलेट लोडिंग और ट्रांसपोर्ट खर्च महंगे
Amazon Pay, Paytm, MobiKwik, Freecharge और OlaMoney जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट्स में ₹5,000 या उससे अधिक की राशि लोड करने पर 1% चार्ज देना होगा। रेलवे, बस बुकिंग और अन्य हाई-वैल्यू ट्रैवल से जुड़े चुनिंदा ट्रांसपोर्टेशन MCCs के तहत ₹50,000 से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर 1% सरचार्ज लगाया जाएगा
रिवॉर्ड पॉइंट्स पर नई सीमा
1 फरवरी 2026 से ट्रांसपोर्टेशन खर्च पर मासिक रिवॉर्ड कैप लागू होगी:
Emeralde, Emeralde Private, Sapphiro और Rubyx कार्ड्स पर रिवॉर्ड केवल ₹20,000 प्रति माह तक।
Coral, Platinum, Manchester United, CSK समेत मिड-टियर कार्ड्स पर यह सीमा ₹10,000 प्रति माह होगी।
Emeralde Metal कार्ड पर अब सरकारी सेवाओं, फ्यूल, किराया, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट, टैक्स भुगतान और थर्ड-पार्टी वॉलेट ट्रांजैक्शन्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
एंटरटेनमेंट ऑफर्स में सख्ती
BookMyShow का लोकप्रिय Buy-One-Get-One ऑफर अब बिना शर्त नहीं मिलेगा। इसे पाने के लिए पिछले कैलेंडर क्वार्टर में कम से कम ₹25,000 का खर्च जरूरी होगा। वहीं, Instant Platinum कार्ड पर यह ऑफर फरवरी 2026 से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
प्रीमियम कार्ड्स पर अतिरिक्त बोझ
Emeralde सीरीज (Metal, Private और PVC) पर Dynamic Currency Conversion (DCC) शुल्क 2% कर दिया गया है। Emeralde Metal के नए ऐड-ऑन कार्ड पर ₹3,500 का एकमुश्त शुल्क लगेगा। अन्य कार्ड्स पर DCC मार्कअप को भी बदला गया है, MakeMyTrip Travel पर 0.99%, Times Black पर 1.49%, Amazon Pay ICICI पर 1.99%, जबकि ज्यादातर अन्य कार्ड्स पर यह 3.5% तक हो सकता है













