मुंबई की पांच विकेट से जीता के साथ चेन्‍नई भी प्‍लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर

वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में मुंबई की टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर चेन्‍नई को प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है। चेन्‍नई इस सीजन मुंबई के बाद प्‍लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है।

रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली फ्रेंचाइजी ने आज टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चेन्‍नई की टीम डेनियल सैम्‍स के तीन विकेट हॉल के दम पर 97 रनों पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्‍य का बचाव करने के दौरान चेन्‍नई के मुकेश चौधरी ने भी तीन विकेट हॉल लिया।

मुंबई ने महज 33 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। अंत में तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर 34 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई की जीत पक्‍की की।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पहले बल्‍लेबाजी करते हुए महज 97 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई के खिलाफ सीएसके की तरफ से सर्वाधिक 36 रनों का योगदान दिया। पूरी टीम महज 16 ओवर ही खेल पाई।

डेनियल सैम्‍स ने सर्वाधिक तीन विकेट निकाले। इसके अलावा रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को दो-दो विकेट मिले। यह मैच इसलिए भी विवादों में रहा क्‍योंकि चेन्‍नई की टीम के लिए शुरुआती 11 गेंदों के दौरान डीआरएस उपलब्‍ध नहीं हो सका। बताया गया कि वानखेड़े स्‍टेडियम में पावर कट के कारण डीआरएस नहीं दिया जा सका।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे कीरोन पोलार्ड की प्‍लेइंग-11 से छुट्टी कर दी गई है। उनके स्‍थान पर युवा साउथ अफ्रीकी बल्‍लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को मौका दिया गया है। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम के प्‍लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है।

Scroll to Top