छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारकों के लिए साल के अंत में एक महत्वपूर्ण और चिंताजनक सूचना आई है। यदि आपके परिवार के सदस्यों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी (e-KYC) अपडेट नहीं कराया है, तो उन्हें जनवरी महीने का राशन नहीं मिल पाएगा। खाद्य विभाग के इस सख्त आदेश ने प्रदेश भर के राशन दुकानों और सरकारी कार्यालयों में कार्ड धारकों के बीच हलचल बढ़ा दी है। शासन का उद्देश्य राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और फर्जी कार्ड धारियों की पहचान करना है। विभाग ने पिछले एक वर्ष से राशन कार्ड धारकों को समय दिया था, लेकिन अब यह स्पष्ट कर दिया गया है कि ‘यदि केवाईसी नहीं, तो राशन नहीं’। प्रदेश में कई लाख ऐसे सदस्य हैं जिनका प्रमाणीकरण अब तक नहीं हुआ है।
पूरे छत्तीसगढ़ की इस हलचल के बीच हमारे रायगढ़ जिले की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। जिले की चार प्रमुख विधानसभाओं रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा और धरमजयगढ़ के ग्रामीण इलाकों में कम साक्षरता और जानकारी के अभाव के कारण कार्डधारियों में भारी भ्रम की स्थिति है।।ग्रामीण क्षेत्रों के लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि केवाईसी के लिए कहां जाना है। प्रशासन के लिए चुनौती यह है कि इन चार विधानसभाओं के हजारों बुजुर्गों और कम पढ़े-लिखे लोगों तक सही जानकारी कैसे पहुंचे, ताकि वे बेवजह परेशान न हों और जनवरी में उनका चूल्हा जलता रहे
राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी निर्देश
अगर आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में रहते हैं, तो ये बातें आपके काम की है
निशुल्क सेवा: ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री है, इसके लिए किसी को पैसे न दें।
अंगूठा लगवाना अनिवार्य: परिवार के हर उस सदस्य को राशन दुकान जाना होगा जिसका नाम कार्ड में है, ताकि ई-पॉस मशीन पर फिंगरप्रिंट लिया जा सके।
समय सीमा: जनवरी का आबंटन रुकने से पहले इसे इसी महीने पूरा करना अनिवार्य है।














