दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के कोटला मार्ग स्थित नए कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई। इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए बताया की कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मनरेगा को लेकर फैसला लिया गया है। कांग्रेस नए साल की शुरवात होते ही 5 जनवरी 2026 से पूरे देश में मनरेगा बचाओ आंदोलन आंदोलन शुरू करेगी।
मीटिंग के बाद हुई चर्चा
MGNREGA Bachao Abhiyan यह अभियान केंद्र सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) को खत्म करने और उसकी जगह एक नए ग्रामीण रोज़गार ढांचे को लाने के फैसले के विरोध में किया जाएगा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नई दिल्ली में CWC मीटिंग के बाद टाइमलाइन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य इकाइयों और कार्यकर्ताओं को आने वाले हफ्तों में पूरे देश में लामबंद होने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान पार्टी की सर्वोच्च संस्था में इस बात पर चर्चा के बाद शुरू किया गया है कि MGNREGA को ‘खत्म करने’ और ग्रामीण रोजगार अधिकारों में हो रही कमी का विरोध कैसे किया जाए।
खरगे ने कहा कि देशव्यापी अभियान में लोगों तक पहुंच, रैलियां और विरोध के दूसरे तरीके शामिल होंगे। इनका उद्देश्य लंबे समय से चले आ रहे ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को खत्म करने के असर को उजागर करना है। उन्होंने 5 जनवरी को लॉन्च से पहले गति बनाने के लिए ठोस योजना और पार्टी इकाइयों की व्यापक भागीदारी की जरूरत पर जोर दिया।














