भारतीय रिजर्व बैंक इस साल रेपो रेट में 1.25 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। रेपो रेट में कटौती होने की वजह से जहां एक तरफ कर्ज की ब्याज दरें कम हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर एफडी की ब्याज दरें भी कम हो गई हैं। रेपो रेट घटाए जाने के बाद तमाम बैंकों ने अपनी-अपनी एफडी स्कीम की ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है। पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक अब एफडी स्कीम पर 3.00 प्रतिशत से लेकर 6.75 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। बताते चलें कि केनरा बैंक में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सका है। यहां हम आपको केनरा बैंक की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें सिर्फ 1 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर आपको कुल 20,983 रुपये का फिक्स ब्याज मिल सकता है।
555 दिनों की एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है केनरा बैंक
केनरा बैंक 555 दिनों की एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को सबसे ज्यादा 6.15 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 6.65 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 6.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। ये सरकारी बैंक 3 साल की एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 5.90 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.40 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। बताते चलें कि एफडी स्कीम के साथ जमाकर्ताओं को एक तय अवधि के बाद मूलधन के साथ-साथ ब्याज का फिक्स पैसा मिल जाता है। एफडी स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें मिलने वाले ब्याज में कोई ऊंच-नीच नहीं होती है।
₹1,00,000 जमा करने पर मिलेगा ₹20,983 का फिक्स ब्याज
अगर आप सामान्य नागरिक हैं और केनरा बैंक में 3 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,19,209 रुपये मिलेंगे, जिसमें 19,209 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। अगर आप एक सीनियर सिटीजन हैं और केनरा बैंक में 3 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,20,983 रुपये मिलेंगे, जिसमें 20,983 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है, जो सरकार के कंट्रोल में रहते हुए काम करता है। सरकारी बैंक में जमा आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होता है।















