Stock Market Today Update: लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज शुक्रवार 13 मई को बढ़त दिख रही है. सेंसेक्स 473.41 की उछाल के साथ 53,403 पर खुला है जबकि निफ्टी 160 अंक के साथ 15,968 पर खुला है.
वैश्विक बाजार से मिल रहे मिले-जुले संकेतों के बीच भरतिए शेयर बाजार की शानदार शुरुआत रही है. सेंसेक्स में जहां 0.92% की बढ़त दिख रही है, जबकि निफ्टी में 1.015 की बढ़त दिख रही है. हालांकि दिन भर के ट्रेडिंग सेशन के बाद ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाजार किस दिशा में जा रहा है.
गुरुवार को कैसा रहा बाजार का हाल?
गौरतलब है कि गुरुवार को भी ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में और फार्मा सेक्टर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, सेंसेक्स 1158 अंक की गिरावट के साथ 52,930 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 359 अंक की गिरावट के साथ 15,808 पर बंद हुआ. कल के कारोबारी सेशन में निवेशकों के नुकसान का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में रहे. वहीं, अगर टॉप लूजर्स बात करें तो इस लिस्ट में Bajaj ट्विंस और HDFC Bank के अलावा M&M, TATASTEEL और DRREDDY शामिल हैं.