अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में रविवार को एक दर्दनाक हवाई हादसा हो गया. दक्षिणी न्यू जर्सी के ऊपर हवा में ही दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए. इस हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारियों के मुताबिक यह टक्कर अटलांटिक काउंटी के हैमोंटन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर सुबह करीब 11 बजकर 25 मिनट पर हुई. हैमोंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रायल ने बताया कि एयरपोर्ट के पास विमान दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन टीमें मौके पर भेजी गईं
हेलीकॉप्टर का मॉडल क्या था?
हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक हेलिकॉप्टर तेज गति से घूमता हुआ नजर आ रहा है और फिर जमीन पर गिरकर तबाह हो जाता है. यह दृश्य बेहद भयावह था और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने पुष्टि की है कि टक्कर में शामिल दोनों हेलिकॉप्टर एनस्ट्रॉम कंपनी के थे. एक हेलिकॉप्टर का मॉडल एफ 28 ए था, जबकि दूसरा 280 सी मॉडल का था. हादसे के वक्त दोनों हेलिकॉप्टर में केवल पायलट ही सवार थे. किसी भी हेलिकॉप्टर में कोई अन्य यात्री मौजूद नहीं था.
हादसे की हो रही जांच
अधिकारियों ने बताया कि एक पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरे पायलट को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल दोनों पायलटों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. अधिकारियों का कहना है कि परिवार के सदस्यों को सूचना देने के बाद ही नाम जारी किए जाएंगे. इस हादसे की जांच अब फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड मिलकर कर रहे हैं. जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर दोनों हेलिकॉप्टर एक ही हवाई क्षेत्र में कैसे आ गए और टक्कर क्यों हुई. जांच के दौरान उड़ान मार्ग, पायलटों के बीच संचार और तकनीकी पहलुओं को भी खंगाला जाएगा.















