साल 2025 में अब सिर्फ 2 दिनों का समय बाकी रह गया है, जिसके बाद नए साल 2026 की शुरुआत हो जाएगी। नए साल के साथ ही कई वित्तीय नियमों में बदलाव भी लागू हो जाएंगे। जी हां, 1 जनवरी 2026 से कई वित्तीय नियम बदलने जा रहे हैं, जिसका आम आदमी पर सीधा असर पड़ेगा। हम यहां आपको उन प्रमुख नियमों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो 1 जनवरी से बदलने जा रहे हैं। इनमें यूपीआई, पीएम किसान, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, आधार-पैन लिंक के नियमों में होने जा रहे बड़े बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं।
यूपीआई
साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए बैंक खाते के जरिए किए जाने वाले यूपीआई और अन्य डिजिटल पेमेंट के नियमों को सख्त बनाया जा रहा है। साइबर फ्रॉड रोकने के लिए मोबाइल सिम वेरिफिकेशन के नियम कड़े हो जाएंगे, ताकि बड़े पैमाने पर हो रहे साइबर अपराधों पर लगाम कसी जा सके।
पीएम किसान
पीएम किसान के लाभ पाने वाले किसानों को अब यूनिक किसान आईडी की जरूरत पड़ेगी। पीएम किसान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा पात्र किसानों को लाभ पहुंचाने और फर्जी लाभार्थियों की पहचान करने के लिए ये बदलाव किया जा रहा है।
8वां वेतन आयोग
1 जनवरी से देश भर में 8वां वेतन आयोग लागू हो जाएगा। 8वें वेतन आयोग के तहत, केंद्र सरकार की नौकरी करने वाले कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी लागू हो जाएगी, जो उन्हें बाद में एरियर समेत दे दी जाएगी।
आधार-पैन लिंक
आधार और पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2025 है। अगर कोई व्यक्ति 31 दिसंबर तक अपने आधार और पैन को लिंक नहीं करते हैं तो 1 जनवरी, 2026 से उनका पैन नंबर निष्क्रिय हो जाएगा।
1 जनवरी से ये बदलाव भी हो जाएंगे लागू
इन सभी के अलावा, 1 जनवरी को एलपीजी गैस सिलेंडर, पीएनजी, सीएनजी और एटीएफ (विमान इंधन) की नई कीमतें जारी होंगी। बताते चलें कि एलपीजी गैस सिलेंडर, पीएनजी, सीएनजी और एटीएफ की कीमतों में हर महीने जरूरत के हिसाब से संशोधन किया जाता है और नई कीमतें हर महीने की 1 तारीख से लागू हो जाती हैं जो पूरे महीने प्रभावी रहती हैं। इसके साथ ही, कई ऑटोमोबाइल कंपनियां भी 1 जनवरी, 2026 से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही हैं।















