भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया इस वक्त 4-0 से आगे है। ऐसे में आखिरी मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करके इस सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इस बीच आपको बता दें कि आखिरी टी20 मैच में शैफाली वर्मा के पास खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। वह इस साल महिला टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर्स टीम के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन सकती हैं।
शैफाली वर्मा ने इस साल महिला T20I में बनाए हैं 400 से अधिक रन
वुमेंस टी20 इंटरनेशनल में इस साल भारत की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 9 मैचों में 58.85 के औसत से 412 रन बनाए हैं। वहीं इस साल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आयरलैंड की गैबी लुइस के नाम है। उन्होंने 13 मैचों की 11 पारियों में 50.44 के औसत से 454 रन बनाए हैं। शैफाली को उनसे आगे निकलने के लिए 43 रन की जरूरत है। उसके बाद लिस्ट में वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज का नाम है। वह 8 मैचों में 411 रन बनाने में कामयाब रही हैं। आयरलैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज एमी हंटर 14 मैचों में 397 रन बनाकर लिस्ट में चौथी नंबर पर हैं।
श्रीलंका सीरीज में भी शैफाली वर्मा ने की है शानदार बल्लेबाजी
श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में शैफाली वर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। शैफाली ने अब तक 4 मैचों में 118 की औसत और 185.83 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाने में कामयाब रही हैं। वह एकमात्र ऐसी महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सीरीज में 200 से अधिक रन बनाए हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्मृति मंधाना हैं, उन्होंने 4 मैचों में 120 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 116 रन का अंतर है।
सभी मैचों में टीम इंडिया को मिली है एकतरफा जीत
सीरीज के चारों मैचों में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की है। शुरुआती दो मुकाबले विशाखापत्तनम में खेले गए थे। पहले मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। तिरुअनंतपुरम में खेले गए दो मैच की बात करें तो तीसरे में भारत ने 8 विकेट से श्रीलंका को हराया था। वहीं चौथे मैच में टीम इंडिया ने 30 रनों से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम इसी मोमेंटम को बरकरार रखते हुए आखिरी मैच में जीत दर्ज करके इस साल का अंत करना चाहेगी।















