महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडिंस ने क्रिस्टन बीम्स को टीम का स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। WPL का चौथा सीजन नौ जनवरी से शुरू हो रहा है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पांच फरवरी को खेला जाएगा।
MI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल वीडियो
क्रिस्टन बीम्स के कोच बनने की जानकारी मुंबई की फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। MI के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में क्रिस्टन ने कहा कि मैं यहां पहली बार कोच के तौर पर आई हूं। झूलन गोस्वामी जैसी महान खिलाड़ियों में से एक और जिनके खिलाफ मैंने क्रिकेट खेला है, यह उनके साथ काम करने का यह एक शानदार मौका है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने आगे कहा कि यह अविश्वसनीय है कि उन्होंने बहुत लंबे समय में जीतने की लय बनाई है। आप सभी को इसी बारे में बात करते हुए सुनते हैं कि यह ग्रुप के खिलाड़ी एक-दूसरे से जुड़े हैं। यह एक परिवार है। आप इसी परिवार का हिस्सा बनना चाहते हैं। मुझे लगता है कि एक कोच के तौर पर, आप यही करना चाहते हैं। एक ऐसे माहौल में जाना है जो वाकई बहुत मजबूत लगे। एक ऐसी टीम से जुड़ना, जो जीतना जानती हो।
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुकी हैं क्रिस्टन बीम्स
41 साल की बीम्स ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के कई वर्ल्ड कप अभियानों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। वह 2017 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थीं। कोचिंग में अपना करियर बनाने से पहले बीम्स ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टेस्ट, 30 वनडे और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। उन्होंने महिला बिग बैश लीग में भी 45 टी20 मैच खेले थे। उन्होंने वनडे में 42 और टी20 इंटरनेशनल में 20 विकेट हासिल किए थे।














