2026 की शुरुआत निवेशकों के लिए शानदार रहा है। शुक्रवार को साल के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। मजबूत वैश्विक संकेतों और दिग्गज शेयरों में खरीदारी के दम पर निफ्टी ने नया ऑल-टाइम हाई बना लिया, जबकि सेंसेक्स 573 अंकों की बढ़त के साथ मजबूती से बंद हुआ।
बाजार का माहौल
कारोबार के अंत में निफ्टी 182 अंक चढ़कर 26,328.55 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, वहीं सेंसेक्स 573.41 अंक की तेजी के साथ 85,762.02 पर बंद हुआ। बाजार की मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव रही, जहां बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वालों से कहीं ज्यादा रही। कुल मिलाकर बाजार में खरीदारी का माहौल साफ नजर आया।
बाजार में तेजी का कार
बाजार में इस तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग हरे निशान में कारोबार करते दिखे। इसके अलावा, अमेरिकी वायदा बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
घरेलू संस्थागत निवेशको की लगातार खरीदारी
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की लगातार खरीदारी ने भी बाजार को मजबूती दी। वहीं, रुपया डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 89.92 पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों की धारणा को और बल मिला। ऑटो शेयरों में खरीदारी भी जारी रही। दिसंबर बिक्री आंकड़ों के चलते निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब 1 प्रतिशत चढ़ा, जो लगातार चौथा सत्र रहा जब इस सेक्टर में तेजी देखने को मिली














