छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहाँ पतरापारा क्षेत्र में संचालित एक ब्रेड फैक्ट्री में काम कर रहे 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बांग्लादेशी नागरिक होने का संदेह
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से ब्रेड फैक्ट्री में कुछ बाहरी युवक काम कर रहे थे, जिनकी बोलचाल और व्यवहार स्थानीय भाषा व रहन-सहन से मेल नहीं खाता था। इसी कारण मोहल्ले के लोगों को उन पर शक हुआ। लोगों ने इस संदर्भ में बजरंग दल को सूचना दी, जिसके बाद संगठन ने तत्काल पुलिस को मामले से अवगत कराया।
कोतवाली पुलिस की दबिश, जांच जारी
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी संतोष कुमार महतो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कुछ लोगों के आधार कार्ड पश्चिम बंगाल के पाए गए हैं, जबकि कुछ के पास कोई वैध पहचान दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और उनके मूल निवास, फैक्ट्री में काम करने का कारण और यहां आने के रास्ते की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके लिए अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
फैक्ट्री संचालक की भूमिका पर सवाल
इस कार्रवाई के बाद ब्रेड फैक्ट्री संचालक की भूमिका भी जांच के घेरे में आ गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बिना उचित पहचान पत्र और पुलिस वेरिफिकेशन के इन लोगों को रोजगार कैसे दिया गया। यदि लापरवाही या नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होती है, तो फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई संभव है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ जारी है और दस्तावेजों की पुष्टि के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि वे वास्तव में बांग्लादेशी नागरिक हैं या किसी अन्य राज्य से आए मजदूर।















