आंध्र प्रदेश के डॉ. बी. आर. कोनासीमा जिले के इरूसुमंडा गांव में स्थित तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के मोरी #5 साइट पर हुए गैस रिसाव और ब्लोआउट के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है।
पवन कल्याण
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने इस घटना की जानकारी लेते हुए जिला कलेक्टर और स्थानीय विधायक को कड़े निर्देश जारी किए हैं।
स्कूल खाली करवाने के आदेश
उपमुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर से बात की और डॉ. बी.आर. अंबेडकर कोनासीमा जिले के इरुसुमांडा गांव में मोरी #5 ओएनजीसी साइट पर गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट के प्रभाव के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर महेश कुमार ने इरुसुमांडा क्षेत्र में उठाए जा रहे उपायों के बारे में बताया और कहा कि रिसाव स्थल के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों को खाली करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैयार हैं। राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और मोरी #5 ओएनजीसी साइट के आस-पास के क्षेत्रों से लोगों को वहां पहुंचाया जा रहा है।















