कोल प्रोडक्शन कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का आईपीओ शुक्रवार, 9 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। ये आईपीओ मंगलवार, 13 जनवरी को बंद होगा। बीसीसीएल के आईपीओ को पहले दिन निवेशकों का बंपर समर्थन मिला। NSE के डेटा के मुताबिक, इस आईपीओ को पहले ही दिन 8.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया। ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार तक इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन कई गुना बढ़ सकता है।
बीसीसीएल ने तय किया 21-23 रुपये का प्राइस बैंड
सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया की सब्सिडरी कंपनी बीसीसीएल ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 21-23 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। इस प्राइस रेंज पर निवेशकों को एक लॉट में 600 शेयर मिलेंगे और इसके लिए उन्हें कम से कम 13,800 रुपये का निवेश करना होगा। बीसीसीएल अपने इस आईपीओ से कुल 1071 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, जिसके लिए कुल 46,57,00,000 शेयर जारी किए जाएंगे।
16 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होगा आईपीओ
बीसीसीएल का प्री-आईपीओ मार्केट कैप 10,711.10 करोड़ रुपये आंका गया है। 13 जनवरी को आईपीओ बंद होने के बाद 14 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा और 15 जनवरी को डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आखिर में शुक्रवार, 16 जनवरी को ये सरकारी कोयला कंपनी देश के प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी। निवेशकों से मिल रहे बंपर सपोर्ट के दम पर ग्रे मार्केट में भी बीसीसीएल के आईपीओ को लेकर काफी चहल-पहल देखी जा रही है।













