पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो मामले सामने आए हैं। यहां उत्तर 24 परगना जिले के एक अस्पताल की दो नर्सें निपाह वायरस से संक्रमित पाई गईं। इनमें एक महिला और एक पुरुष हैं। वहीं निपाह वायरस के मामले सामने आने के बाद से पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से फोन पर बात की है।
दोनों नर्सों को किया गया क्वारेंटाइन
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, ‘‘दोनों नर्स बारासात के एक ही अस्पताल में कार्यरत हैं। उनके निपाह वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। दोनों नर्सों के नमूने जांच के लिए कल्याणी एम्स भेजे गए हैं और प्रारंभिक रिपोर्टों से निपाह वायरस से संक्रमण का संकेत मिलता है।’’ उन्होंने बताया कि एक नर्स नदिया जिले से है, जबकि दूसरी पूर्व बर्धमान जिले के कटवा की है। उन्होंने बताया, ‘‘दोनों को फिलहाल बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे कार्यरत हैं। उन्हें पृथक वार्ड में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।’’
बारासात अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, उनमें से एक हाल में अपने गृहनगर कटवा से लौटी थी, जहां वह बीमार पड़ गई और 31 दिसंबर को उसे शुरू में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया, ‘‘उसकी हालत बिगड़ने पर उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और फिर विशेष एम्बुलेंस से बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुरुष नर्स में भी ऐसे ही लक्षण दिखे और उसे भी जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया।














