चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग के फोशान शहर में स्थित एक सीनियर हाई स्कूल में नोरोवायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
छात्रों में दिखे उल्टी-दस्त के लक्षण
पिछले कुछ दिनों से स्कूल के कई छात्रों को उल्टी, दस्त और पेट खराब जैसी शिकायतें होने लगी थीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पुष्टि हुई कि ये सभी मामले नोरोवायरस संक्रमण से जुड़े हैं। यह वायरस आमतौर पर अचानक होने वाली पेट की बीमारी यानी गैस्ट्रोएंटेराइटिस का कारण बनता है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमित सभी 103 छात्रों की हालत स्थिर है। किसी को भी आईसीयू में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। छात्रों को समय पर इलाज दिया जा रहा है और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।
स्कूल परिसर किया गया सैनिटाइज
स्थिति को काबू में रखने के लिए स्कूल प्रशासन ने पूरे कैंपस को डिसइंफेक्ट और सैनिटाइज कराया है। साथ ही छात्रों की रोजाना स्वास्थ्य जांच और अटेंडेंस मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संक्रमण आगे न फैले।
गुआंगडोंग प्रांत के रोग नियंत्रण अधिकारियों ने बताया कि यहां अक्टूबर से मार्च के बीच नोरोवायरस फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। इस दौरान स्कूलों, हॉस्टलों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर संक्रमण तेजी से फैल सकता है।
बचाव के लिए क्या करें
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि हाथों को साबुन से बार-बार धोना, साफ पानी पीना, बासी या खुला खाना खाने से बचना और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर किसी को उल्टी, दस्त या पेट दर्द जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए















