आज सुबह लगभग 08:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना मिली कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-6650 में बम होने की आशंका है। जानकारी मिलते ही लखनऊ एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया। विमान ने सुबह 09:17 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड किया। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को मुख्य रनवे से हटाकर ‘आसोलेशन बे’ में ले जाया गया।
केसे मिली खबर
जांच में यह बात सामने आई है कि यह पूरी दहशत टॉयलेट में मिले एक टिश्यू पेपर की वजह से हुई। इस टिश्यू पेपर पर हाथ से लिखा हुआ था, “प्लेन में बम”। जैसे ही क्रू सदस्यों ने यह नोट देखा, उन्होंने तुरंत पायलट को सूचित किया और सुरक्षा मानकों के तहत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया।
विमान में कुल 222 वयस्क यात्री और 8 शिशु सवार थे। इनके अलावा विमान में 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर (कुल 237 लोग) मौजूद थे। प्रशासन ने पुष्टि की है कि सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का सघन अभियान
एसीपी रजनीश वर्मा और एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, मौके पर बम निरोधक दस्ता (BDDS), स्थानीय पुलिस और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियां मौजूद हैं। विमान के कोने-कोने और यात्रियों के सामान की बारीकी से तलाशी ली जा रही है।फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था सामान्य है।















