झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में एक ट्रक से टक्कर हो जाने के बाद एक बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है। इसके अलावा सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये हादसा कराईकेला थाना क्षेत्र में हुआ। यहां सोमवार तड़के तीन बजे एक मोटरसाइकिल ने ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन वह उससे टकरा गई। ट्रक से टकराने के बाद बाइक पर सवार चारों युवकों की मौत हो गई।
किसकी थी गलती
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बांदगांव के पास से ट्रक को भी जब्त कर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा जान पड़ता है कि ट्रक चालक की कोई गलती नहीं थी क्योंकि बगल से तेज गति से आई मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। वहीं चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है। मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाएगा कि जान गंवाने वाले युवक नशे में थे या नहीं।’’ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।














