रूसी सेना ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए है। रूस की ओर से किए गए इन हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। रूस ने हमलों के दौरान एक पैसेंजर ट्रेन को भी निशाना बनाया है।
रूस ने खारकीव इलाके में एक पैसेंजर ट्रेन पर अटैक ड्रोन से हमला किया। किसी भी देश में, एक आम नागरिक ट्रेन पर ड्रोन हमले को आतंकवाद के तौर पर देखा जाएगा। ट्रेन डिब्बे में आम नागरिकों को मारने का कोई मिलिट्री कारण नहीं हो सकता। ट्रेन में 200 से ज्यादा लोग थे, और 18 लोग उस डिब्बे में थे जिस पर रूसी ड्रोन ने हमला किया था।”
रूस ने किए ताबड़तोड़ हमले
यूक्रेन में रूसी सेना ने 165 अटैक ड्रोन लॉन्च किए थे। यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, इनमें से कई को नष्ट किया गया, लेकिन पश्चिमी लविव क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा प्रभावित हुई है। सरकारी गैस कंपनी नाफ्टोगाज ने बताया कि पश्चिमी यूक्रेन में उनकी एक फैसिलिटी में आग लग गई। अन्य इलाकों में भी नुकसान हुआ है। पूर्वी डोनेट्स्क के स्लोवियांस्क में पति और पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनका 20 साल का बेटा बच गया। जापोरिज्जिया में ड्रोन हमले में 58 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई है। खेरसान में रूसी गोलाबारी से 72 साल की एक महिला की मौत हुई है।
रूस ने किया बड़ा दावा
इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने जापोरिज्जिया और खार्किव क्षेत्रों में 2 और गांवों पर कब्जा कर लिया है, जबकि मोर्चे पर रूसी सेना धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इन हमलों को शांति प्रयासों के लिए कमजोर करने वाला बताया और सहयोगी देशों से मॉस्को पर दबाव बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा रूस का हर ऐसा हमला उस कूटनीति को कमजोर करता है जो अभी भी जारी है।













