ईमेल से मिली जानकारी
अंबिकापुर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। यह धमकी अंबिकापुर न्यायालय के ई-मेल पर भेजे गए एक संदिग्ध और धमकी भरे मेल के माध्यम से मिली, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस विभाग तुरंत अलर्ट मोड पर आ गया।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
न्यायालय के ई-मेल में ‘आउटलुक’ नामक आइडी से सुरक्षा से संबंधित एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही सरगुजा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश अग्रवाल स्वयं न्यायालय परिसर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एहतियातन न्यायालय परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। न्यायालय में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की सघन जांच की जा रही है। वकीलों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को भी सुरक्षा जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है
पुलिस जांच रूस
पुलिस प्रशासन द्वारा बम स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने न्यायालय परिसर के प्रत्येक हिस्से की गहन जांच शुरू कर दी है। परिसर के अंदर और बाहर संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
मेल के लोकेशन की तलाश
साइबर सेल की मदद से ई-मेल की तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि मेल की लोकेशन और भेजने वाले की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। न्यायालय परिसर में आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। हालांकि अभी तक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।













