कोलंबिया से एक और दर्दनाक प्लेन क्रैश की खबर सामने आई है। बुधवार, 28 जनवरी को कोलंबिया का एक सरकारी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक सांसद समेत कुल 15 लोगों की मौत हो गई।
यह ट्विन-इंजन प्रोपेलर विमान राजधानी क्षेत्र के कुकुटा से उड़ान भरकर ओकाणा जा रहा था। उड़ान भरने के करीब 12 मिनट बाद ही विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया, जिसके बाद आपातकालीन खोज अभियान शुरू किया गया।
घंटों की तलाश के बाद मिला मलबा:
कई घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद कोलंबिया की वायुसेना ने विमान का मलबा प्लाया डी बेलन के एक दुर्गम ग्रामीण इलाके में खोज निकाला। दुर्घटनास्थल पहाड़ी और बेहद कठिन भूभाग वाला बताया जा रहा है, जिससे राहत और बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आईं।
इस हादसे में 36 वर्षीय सांसद डायोजनीज क्विंटरो की भी मौत हो गई। वे कटाटुम्बो क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे, जो लंबे समय से संघर्ष और कोका खेती के लिए जाना जाता है।
हादसा का कारण
खराब मौसम, अचानक बदली जलवायु और संभावित तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है।
राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने जताया शोक:
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।















