भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना (Covid-19) मामलों में एक बार फिर छलांग देखने को मिली है, जहां पिछले 24 घंटे में 8329 नए मामले देखने को मिले हैं.
इस बात की सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने दी है. मंत्रालय ने बताया है कि एक दिन में 8329 नए मामले आने के बाद कोरोना से अब तक संक्रमितों की संख्या 4,32,13,435 हो गई है. इसके अलावा देश में कोरोना सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 85,45,43,282 हो गया है. भारत में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कुल 3,44,994 सैंपल्स टेस्ट किए गए थे. इस बात की जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है.