उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने देश के सबसे बड़े रेस्क्यू की सफलता पर रेस्क्यू टीम व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित कर राहुल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.!

रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा विकासखंड के गांव पिहरीद में बोरवेल में फंसे 10 वर्षीय बालक राहुल साहू को आखिरकार 104 घंटे की रेस्क्यू के पश्चात सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। राहुल के बचाव के लिए लगभग 65 फीट नीचे गड्ढे में उतरी रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला। छत्तीसगढ़ में राहुल के सफल रेस्क्यू के बाद रेस्क्यू टीम के फौलादी इरादों एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। हर कोई रेस्क्यू टीम को बधाई व शुभकामना दे रहा है तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रेस्क्यु में समर्पण को देख हर कोई उनका मुरीद हो चुका है और उन्हें धन्यवाद दे रहा है।

इसी क्रम में सबसे बड़े रेस्क्यू की सफलता पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बोरवेल में फंसे राहुल साहू के सकुशल वापसी पर खुशी व्यक्त करते हुए उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। श्री पटेल ने इस अभियान में शामिल शासन-प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल, पुलिस बल, नगर सेना, स्वास्थ्य विभाग की टीम, हेवी मशीनरी और इक्विपमेंट प्रदान करने वाले लोग, मौके पर रेस्क्यू टीम के खाने पीने की व्यवस्था करने वाले ग्रामीणों समेत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Bhupesh Baghel CMO Chhattisgarh
Umesh Nandkumar Patel

Scroll to Top