रायगढ़, 17 जून 2022/ मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ ने बताया है कि मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत हितग्राहियों का ऋण आवेदनों के निराकरण हेतु साक्षात्कार जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के समक्ष 27 जून 2022 को दोपहर 12 बजे से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, लोचन नगर रायगढ़ में लिया जाएगा। नियत तिथि एवं समय पर आवेदक साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते है।
