रायगढ़ । थाना कोसीर अंतर्गत ग्राम कोसीर टारपारा में रहने वाले शत्रुघन जायसवाल पिता मंगतू जायसवाल उम्र 43 वर्ष का DKS अस्पताल रायपुर में 4 दिन बाद दिनांक 19.02.2022 को निधन हो गया, शत्रुघन जायसवाल को गर्म पानी से जलने पर ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था । घटना के संबंध में थाना कोसीर में दिनांक 21.05.2022 को मर्ग डायरी प्राप्त होने पर सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार टंडन द्वारा मर्ग पंजीबद्ध का जांच में लिया गया , जांच दौरान मृतक के वारिसानों का कथन लिया गया जिसमें बताये कि दिनांक 15-02-2022 को करीबन 10-11 बजे शत्रुघन जायसवाल शराब के नशे में घर के आंगन पर खाट में लेटा हुआ था और घरवालों को गाली-गलौच कर रहा था जिसे उसकी बहू सरिता जायसवाल मना की,नही माना तो गुस्से में आकर मुर्गा कटिंग सफाई के लिए तबेला में रखे गर्म पानी को शत्रुघन जयसवाल के शरीर में डाल दी जिससे शरीर का आधा हिस्सा जल गया जिसे अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराये, ईलाज दौरान मृत्यु हो गया है । आरोपिया सरिता जायसवाल भी पूछताछ में घटना स्वीकार की, मर्ग जांच पर आरोपिया के कृत्य के परिणाम स्वरूप मृतक शत्रुघन जायसवाल की मृत्यु होना गैर इरादतन हत्या धारा 304 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 18.06.2022 को अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया का गिरफ्तार कर रिमांड पर सारंगढ़ न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायानय द्वारा आरोपिया का जेल वारंट जारी किये जाने पर आरोपिया को जेल दाखिल किया गया है ।