रायगढ़, 21 जून 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज समय सीमा की बैठक में पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि जिले में कहीं भी बोरवेल खुले नही होने चाहिए। जहां भी अनुपयोगी या फेल बोरवेल हो तो उसे रेत, मिट्टी और पत्थर भरकर सतह को पहले जैसा ठोस व समतल किया जाए। जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने सभी सीईओ जनपद को पंचायत स्तर पर इसकी विशेष रूप से जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस विषय में शासन ने गाइड लाइन्स जारी की हैं, जिसका अनिवार्य रूप से पालन किया जाना है। उन्होंने कहा कि निजी भूमि पर भी किए गए बोर असफल व अनुपयोगी है तथा खुले हुए है उसे भी लोगों को जागरूक करते हुए तत्काल बंद करवाया जाए।
गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गौठानों में गोबर खरीदी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गौठानो में गोबर खरीदी कम हो रही है वहां गौठान समिति और नोडल के साथ पशुपालकों की बैठक लेकर खरीदी बढ़ायी जाए। गोबर खरीदी ऑनलाइन मोड में ही की जाए। उन्होंने महिला समूहों व गौठान समितियों के भुगतान के बारे में भी जानकारी ली। कुछ स्थानों पर बैंक द्वारा आईएफएससी कोड में परिवर्तन के कारण भुगतान लंबित होना बताया गया। जिसे सुधारकर पेमेंट जल्दी करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए। उन्होंने मॉडल गौठानो में मल्टीएक्टिविटी और ग्रामीण औद्योगिक केंद्रों (रीपा)का काम जल्द पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही यहां मार्केटिंग और सेल्स पर भी नियमित ध्यान देने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने गौठानो में तैयार वर्मी कम्पोस्ट की क्वांटिटी और क्वालिटी की रेगुलर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इसके साथ ही वन विभाग के गौठानों में भी गोधन न्याय योजना के तहत एप के माध्यम से खरीदी करने के निर्देश उन्होंने दोनों डीएफओ को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने अभिलेख शुद्धता का कार्य भी तेजी से पूरा करने के लिए कहा। साथ ही अविवादित नामांतरण के प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने मितान योजना के क्रियान्वयन के बारे में भी बैठक में चर्चा की। कलेक्टर श्री सिंह ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन हेतु प्राप्त नामों का वेरीफिकेशन पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वेरिफाई हो चुके नामों के आधार पर क्लब गठन की प्रक्रिया पूरी करने व बैंक में खाता खुलवाने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम और स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वाटर सप्लाई का कार्य के गुणवत्ता की जांच करें। कहीं कमी दिखने पर तुरंत उसे ठीक कराएं। उन्होंने स्कूल भवनों में चल रहे निर्माण कार्यों की भी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओबीसी राशन कार्ड निर्माण का कार्य भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बारिश के मद्देनजर रेत की निर्धारित दरों पर नियमित आपूर्ति के लिए उप संचालक खनिज को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कृष्ण कुंज के लिए भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।