नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी को रायगढ़ के राजीवनगर से किया गया गिरफ्तार…  ● लैलूंगा थाने में दर्ज किया गया था आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर….

नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी को रायगढ़ के राजीवनगर से किया गया गिरफ्तार… ● लैलूंगा थाने में दर्ज किया गया था आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर….

 

रायगढ़ । आज दिनांक 22.06.2022 के तड़के सुबह लैलूंगा पुलिस द्वारा कोतवाली एवं चक्रधरनगर स्टाफ के साथ मिलकर बालिका से छेड़खानी के आरोपी सुरेश उर्फ साहिल तिर्की (उम्र 34 साल) निवासी राजीवनगर रायगढ़ के घर दबिश देकर हिरासत में लिया गया है । आरोपी घटना के बाद से लुक छिप रहा था, एसडीओपी धरमजयगढ़/सीएसपी रायगढ़ श्री दीपक मिश्रा द्वारा आरोपी के घर आने की संभावना पर चक्रधरनगर के प्रधान आरक्षक सतीश पाठक को निगाह रखने निर्देशित किये थे । प्रधान आरक्षक सतीश पाठक को कल रात मुखबिर से आरोपी सुरेश उर्फ साहिल तिर्की के मोहल्ले में देखे जाने की सूचना मिलने पर लैलूंगा पुलिस को सूचना दिया गया और सुनियोजित तरीके से आज सुबह आरोपी के घर लैलूंगा थाने के प्रधान आरक्षक धनानेयुस खेस, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, लोमेश राजपूत थाना चक्रधरनगर, आरक्षक अमरदीप एक्का थाना लैलूंगा एवं आरक्षक रूपलाल पटेल थाना कोतवाली द्वारा दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे आज ज्युडिशियल रिमांड पर घरघोड़ा न्यायालय पेश किया गया है ।

घटना के संबंध में दिनांक 18.06.2022 को थाना लैलूंगा में स्थानीय 17 वर्षीय किशोर बालिका द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 16/06/2022 को सुबह के समय रायगढ़ का परिचित सुरेश तिर्की ऊर्फ साहिल घर आया जो पानी में भीग गया था । साहिल कपडा बदलने के लिए टाबेल मांगा तो टावेल दी और कमरे में आकर बिस्तर, बेड को ठीक कर रही थी । तभी पीछे से साहिल अकेली देख कर हाथ व शरीर को पकड़ लिया, शोर मचाने पर मुंह को दबा दिया और चिल्‍लाने पर जान से मारने की धमकी दिया, किसी तरह सुरेश ऊर्फ साहिल तिर्की से हाथ छुड़ाकर भाग गई और घटना के बारे में चाची, दीदी को बतायी । आरोपी सुरेश ऊर्फ साहिल तिर्की घर से भाग गया, बालिका के रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट सहित छेड़खानी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार आरोपी सुरेश उर्फ साहिल तिर्की पिता हीरा तिर्की उम्र 34 साल साकिन राजीव नगर रायगढ़ से पूछताछ करने पर बताया कि वह घटना दिनांक को कुनकुरी गया था वापस रायगढ़ लौटते समय बालिका के परिजन परिचित होने से उनके घर बारिश से बचने घर जाना बताया । आरोपी द्वारा बालिका से छेड़खानी करना स्वीकार किया है । पीड़ित बालिका के परिजन बताये कि आरोपी सुरेश ऊर्फ साहिल तिर्की उन्हें पुलिस में होना बताया था ।

subscriber

Related Articles