बदमाशो ने घर में घुसकर युवक को मारा चाकू, लड़का का हालत गंभीर

CG News भिलाई के सुपेला थाना अंतर्गत वार्ड 18 चिंगरीपारा इलाके में चार नकाबपोश लड़कों ने घर में घुसकर एक 27 वर्षीय युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद जब मोहल्ले के लोग बचाने पहुंचे तो लड़के वहां से भाग गए।

घायल पीयूष वर्मा के पिता मनोज वर्मा ने बताया कि घटना शनिवार शाम 4 बजे की है। घर में उनकी पत्नी और बेटा पीयूष बस थे। अचानक चार लड़के पहुंचे। उन्होंने उनकी पत्नी से किसी का पता पूछा। जैसे ही पत्नी बात करने लगी तो उन लड़कों ने उसे धक्का देकर कमरे में बंद करने की कोशिश की। महिला चिल्लाई तो पीयूष वहां आ गया। पीयूष ने विरोध किया तो उन लड़कों ने उसे बुरी तरह मारा और इसके बाद चाकू निकालकर उसके शरीर में दो से तीन वार किए। इससे पीयुष वहीं गिरकर त़ड़पने लगा।

 

घर में चींख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग बचाने के लिए दौड़े। लोगों को अपनी ओर आता देख चारों लड़के बाइक से भाग खड़े हुए। इसके बाद वार्ड पार्षद भोजराम सिन्हा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीयूष को सुपेला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद पीयूष को सुपेला अस्पताल से दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Also Read कौन होगा कांग्रेस का अध्यक्ष? Rahul Gandhi के साथ और 3 नामों के हो रहे हे चर्चे

पूरी प्लानिंग से आए थे हमलावर

CG News चारो आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ पहुंचे थे। उन्हें पता था कि घर में सिर्फ दो ही लोग हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की तार को भी काट दिया था। सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उनके पास अभी कोई शिकायत नहीं आई है। वो मामले का पता करवाते हैं। हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा

1 thought on “बदमाशो ने घर में घुसकर युवक को मारा चाकू, लड़का का हालत गंभीर”

Comments are closed.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज