Athiya Shetty और KL Rahul की शादी की तैयारियां शुरू, जानिए कहा होगी शादी

Athiya Shetty और KL Rahul की शादी की तैयारियां शुरू, जानिए कहा होगी शादी

Athiya Shetty KL Rahul Wedding: कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के बाद अब एक और बॉलीवुड हसीना शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. बस इतना फर्क है कि ये हसीना किसी बॉलीवुड एक्टर से नहीं बल्कि क्रिकेटर के संग सात फेरे लेकर बॉलीवुड की उन हसीनाओं में शामिल हो जाएंगी जिनका दिल क्रिकेटर के लिए धड़का. केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी की सुगबुगाहट तो काफी वक्त से हो रही थी. लेकिन अब इन दोनों की शादी कहां पर होगी इसे लेकर बड़ी जानकारी आई है. खबरों की मानें तो ये दोनों सितारे किसी 5 स्टार होटल में नहीं बल्कि सुनील शेट्टी के बंगलो में हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामेंगे.

Athiya Shetty और KL Rahul की शादी की तैयारियां शुरू, जानिए कहा होगी शादी
Athiya Shetty और KL Rahul की शादी की तैयारियां शुरू, जानिए कहा होगी शादी

इस जगह करेंगे शादी

 

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के अनुसार अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल किसी 5 स्टार होटल में नहीं बल्कि सुनील शेट्टी और माना शेट्टी के खंडाला स्थित बंगलो में शादी करेंगे. हालांकि शादी कब करेंगे इसकी डेट अभी फाइनल नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की तारीख केएल राहुल के वर्क शिड्यूल के मुताबिक तय की जाएगी

फेमस वेडिंग ऑर्गेनाइजर कर रहा तैयारी

 

सूत्रों की मानें तो केएल राहुल और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी की तैयारी मशहूर वेडिंग ऑर्गेनाइजर कर रहा है. खबरों की मानें तो ये बंगलो सुनील शेट्टी के दिल के काफी करीब है. इन दोनों ने ये बंगला करीब 17 साल पहने बनवाया था. इसी वजह से अथिया और केएल राहुल ने इस बंगले से शादी करने का फैसला किया.

Also Read भारत में धूम मचाने आया Poco का नया स्मार्ट फोन, जानिए कीमत

बांद्रा अपॉर्टमेंट में रह रहे साथ

Athiya Shetty KL Rahul Wedding कुछ दिन पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि ये न्यू लव बर्ड्स अपने बांद्रा स्थित अपॉर्टमेंट में शिफ्ट हो चुके हैं. आपको बता दें, अथिया से पहले बॉलीवुड की कई हसीनाएं क्रिकेटर से शादी कर चुकी हैं. इसमें अनुष्का शर्मा के अलावा हेजल कीच का भी नाम शामिल है.

 

 

subscriber

Related Articles

1 Comment

Avarage Rating:
  • 0 / 10

Comments are closed.