Aadhaar Card New Update: Aadhaar Card में हुए बड़े बदलाव, 1 अक्टूबर से होगा लागू…

Aadhaar Card New Update: Aadhaar Card में हुए बड़े बदलाव, 1 अक्टूबर से होगा लागू…

आधार कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है कि एक अक्टूबर 2025 से आधार से जुड़ा बड़ा नियम लागू होने जा रहा है. एक अक्टूबर से 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट कराना अनिवार्य होगा. अगर आपके आधार कार्ड को बने 10 साल या इससे ज्यादा समय हो गया है तो जल्द से जल्द अपडेट करा लें, अन्यथा कई सेवाओं का लाभ उठाने में परेशानी हो सकती है. वहीं एक अक्टूबर से बायोमेट्रिक अपडेट का नियम भी बदल रहा है, जिसमे तहत अब बच्चों और किशोरों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट के लिए फीस नहीं देनी पड़ेगी.

एक अक्टूबर से अनिवार्य होगा अपडेट

बता दें कि यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के CEO भुवनेश्वर कुमार ने निर्देश दिए हैं कि एक अक्टूबर 2025 से लोग 10 साल पुराने आधार कार्ड अपडेट करा लें. इसके लिए UIDAI वेबसाइट (uidai.gov.in) पर लॉगिन करके mAadhaar ऐप सेक्शन से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए बायोमेट्रिक अपडेट कर सकते हैं. पहचान के लिए पैन कार्ड, पते के लिए वोटर ID कार्ड, जन्मतिथि और रिश्ते के लिए बर्थ सर्टिफिकेट लेकर नजदीकी संपर्क सेंटर पर जाएं और 50 रुपये बायोमेट्रिक, 30 रुपये डेमोग्राफिक अपडेशन फीस देकर आधार अपडेट करा सकते हैं.

बायोमेट्रिक अपडेशन फीस नहीं लगेगी

UIDAI के नए फैसले के अनुसार, एक अक्टूबर से 5 से 7 साल के बच्चे और 15 से 17 साल के किशोरों को आधार अपडेशन फीस नहीं देनी पड़ेगी. पहले 50 रुपये फीस लगती थी, लेकिन अब बच्चे और किशोर चाहे नया आधार रजिस्ट्रेशन कराएं, चाहे बायोमेट्रिक अपडेशन कराएं, 50 रुपये फीस देने की जरूरत नहीं है, लेकिन अपडेशन अनिवार्य होगा. फीस न लगने पर अपडेशन को इग्नोर नहीं कर सकते. अगर ऐसा किया तो आधार कार्ड अवैध साबित हो सकता है.

पति या पिता का नाम हटाया गया

बता दें कि UIDAI ने 15 अगस्त 2025 से एक नियम लागू किया है कि अब नए जारी होने वाले आधार कार्ड पर 18 साल या इससे ज्यादा उम्र वाले लोगों के आधार कार्ड पर पिता या पति का नाम दर्ज नहीं होगा. पति या पिता का नाम अब UIDAI के इंटरनल रिकॉर्ड में ही दर्ज होगा, कार्ड पर डिस्पले नहीं होगा. इससे बार-बार नाम बदलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और प्राइवेसी भी बनी रहेगी.

बर्थ डेट का फॉर्मेट भी बदला

बता दें कि 15 अगस्त 2025 से आधार कार्ड पर बर्थ डेट का फॉर्मेट भी बदल गया है. अब नए जारी होने वाले आधार कार्ड पर पूरी जन्मतिथि की बजाय केवल जन्म का वर्ष नजर आएगा और पूरी बर्थ डेट इंटरनलर रिकॉर्ड में रहेगी, इससे पर्सनल डेटा लीक होने का खतरा खत्म हो जाएगा.

केयर ऑफ कॉलर हटाया गया

बता दें कि 15 अगस्त 2025 से आधार कार्ड से केयर ऑफ का कॉलम भी हटा दिया गया है. ऐसे में अब नए जारी होने वाले या संशोधन के बाद जारी होने वाले आधार कार्ड में केवल नाम, उम्र और पता होगा.

एड्रेस अपडेशन के लिए डॉक्यूमेंट बदले

Aadhaar Card New Updateबता दें किए जनवरी 2025 से आधार कार्ड में पता बदलने के लिए बैंक स्टेटमेंट या यूटिलिटी बिल ही अनिवार्य होगा, वहीं अन्य अपडेशन के लिए पैन कार्ड, वोटर ID कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट ही अनिवार्य होगा और एक अक्टूबर से अपडेटशन प्रोसेस पूरी तरह डिजिटल हो जाएगा, यानी आधार ऐप या वेबसाइट पर रिक्वेस्ट सबमिट करके नजदीकी सेंटर पर जाकर डॉक्यूमें वेरिफाई कराकर ऑनलाइन अपडेशन होगा

editor

Related Articles