अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव कराने की सोच रहे हैं तो जल्दी कर लीजिए, क्योंकि 1 अक्टूबर 2025 से यह काम आपकी जेब पर और भारी पड़ेगा। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार अपडेट से जुड़े नए नियम और शुल्क तय किए हैं, जो 30 सितंबर के बाद लागू हो जाएंगे। इसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो नाम, पता, फोटो या बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराना चाहते हैं।
30 सितंबर तक कर लें जरूरी काम
UIDAI के नए निर्देशों के अनुसार, 30 सितंबर तक आधार कार्ड में अपडेट कराने की मौजूदा फीस लागू रहेगी। लेकिन 1 अक्टूबर से हर प्रकार का अपडेट महंगा हो जाएगा। इसका मतलब यह है कि अगर आपके आधार में कोई गलती है या बदलाव जरूरी है तो उसे सितंबर खत्म होने से पहले करवा लें, वरना आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।