iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air की सेल आज यानी 19 सितंबर से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू हो गई है। एप्पल ने अपनी इस नई आईफोन सीरीज को पिछले दिनों 9 सितंबर को Apple Awe Dropping इवेंट में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा एप्पल के इस इवेंट में लॉन्च हुए अन्य प्रोडक्ट्स Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3, Apple Watch SE और AirPods Pro 3 भी आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। एप्पल के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के अलावा अन्य प्रिफर्ड पार्टनर से नई आईफोन 17 सीरीज को खरीदा जा सकता है। कंपनी ने नई आईफोन 17 सीरीज पर एक्सक्लूसिव बैंक ऑफर भी दे रही है।
iPhone 17 सीरीज पर ऑफर
नए आईफोन 17 सीरीज खरीदने वाले यूजर्स को 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। American Express, Axis Bank और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यह डिस्काउंट मिलेगा।
बैंक डिस्काउंट के बाद कीमत
iPhone 17 को भारत में 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। बैंक डिस्काउंट के बाद यह 77,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, iPhone Air को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। बैंक डिस्काउंट के बाद यह 1,14,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।
Apple iPhone 17iPhone 17 Pro को 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। बैंक डिस्काउंट के बाद यह 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 17 Pro Max को 1,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। डिस्काउंट के बाद यह 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।