एशिया कप के लीग चरण में तो टीम इंडिया ने अपने तीन के तीन मैच जीत लिए थे, इसके बाद अब जब सुपर 4 के मैच शुरू हुए तो उसमें भी पहले ही मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीटने का काम किया। भारतीय टीम जिस तरह का खेल दिखा रही है, उसके बाद उसे खिताब जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि फाइनल से पहले भारतीय टीम को अभी दो और मैच खेलने हैं, जहां जीत जरूरी होगी। चलिए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया अब अगला मैच किसके खिलाफ खेलेगी। ये मैच कब होगा और कहां खेला जाएगा। साथ ही मैच की टाइमिंग क्या होने वाली है।
सुपर 4 में अब बांग्लादेश से होगी टीम इंडिया की टक्कर
पाकिस्तान को बुरी तरह से हराने के बाद टीम इंडिया अब सुपर 4 के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश से भिड़ती हुई नजर आएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 24 सितंबर यानी दिन बुधवार को खेला जाएगा। ये मैच भी दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम पर होना है। साथ ही मैच पहले की ही तरह आठ बजे से शुरू होगा। जिस तरह से भारतीय टीम अपना पहला सुपर 4 के मैच में पाकिस्तान से जीत गया है और उसके पास दो अंक हैं, उसी तरह से बांग्लादेश ने भी सुपर 4 में श्रीलंका को हराया है, यानी उसके भी पास दो अंक हैं। अगला मैच जो भी टीम जीतेगी, उसके पास चार अंक हो जाएंंगे और टीम फाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी।
26 सितंबर को खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला
Asia Cup 2025इसके बाद सुपर 4 के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया 26 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ती हुई नजर आएगी। ये मैच दुबई में ही होगा और उसका भी वक्त शाम आठ बजे से है। तब तक श्रीलंका और भारत की स्थिति काफी हद तक साफ हो चुकी होगी। हो सकता है कि ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो जाए। लेकिन भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इसेस पहले ही बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया जाए, ताकि उसकी फाइनल की सीट पहले ही पक्की हो जाए। इसके बाद खेला जाएगा, इस साल के एशिया कप का आखिरी यानी फाइनल मैच। 28 सितंबर को तय हो जाएगा कि इस साल का एशिया कप कौन सी टीम अपने नाम करेगी। यानी फाइनल से पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश और श्रीलंका से भी भिड़ना होगा। खास बात ये है कि इन्हीं में से कोई एक टीम उसे फाइनल में भी मिल जाएगी।