BCCI का बड़ा एलान, महिला क्रिकेटर्स को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर फीस मिलेगी

Team India : BCCI ने बड़ा ऐलान करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मैच फीस को भी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर कर दिया. BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर ये बड़ा ऐलान किया है. जय शाह ने लिखा, ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पुरुष टीम के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा. टेस्ट (15 लाख), ODI (6 लाख), T20I (3 लाख) मिलेगा. वेतन इक्विटी हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.’

 

यह भी पढ़ेंGold-Silver Price Today : दिवाली के बाद सोने के दाम में फ‍िर तेजी, जानिए लेटेस्ट प्राइस

 

Team India The @BCCIWomen cricketers will be paid the same match fee as their male counterparts. Test (INR 15 lakhs), ODI (INR 6 lakhs), T20I (INR 3 lakhs). Pay equity was my commitment to our women cricketers and I thank the Apex Council for their support. Jai Hind

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज