दिल्ली से काठमांडू जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG041 को गुरुवार सुबह उड़ान से पहले टेलपाइप फायर (Tailpipe Fire) की आशंका के चलते रनवे से वापस बुला लिया गया। घटना के बाद विमान को तत्काल बेव पर लौटाया गया और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान को रोक दिया गया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, पायलटों ने एहतियातन यह फैसला लिया। स्पाइसजेट द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि 11 सितंबर 2025 को दिल्ली से काठमांडू जाने वाली एक फ्लाइट को रनवे से लौटाया गया, जब पास में खड़े एक अन्य विमान से टेलपाइप में आग की आशंका जताई गई। हालांकि कॉकपिट में किसी भी तरह की कोई चेतावनी या असामान्यता नहीं पाई गई, फिर भी पायलटों ने सुरक्षा की दृष्टि से फ्लाइट को लौटाने का निर्णय लिया।
तकनीकी जांच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
एयरलाइन ने बताया कि बोइंग 737-8 विमान की विस्तृत तकनीकी जांच की गई, जिसमें किसी प्रकार की कोई तकनीकी खराबी या असमान्यता नहीं पाई गई। विमान को अब उड़ान भरने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है और इसे जल्द ही रवाना किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, यह फ्लाइट सुबह रवाना होनी थी, लेकिन घटना के कारण इसमें चार घंटे से अधिक की देरी हुई। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के मुताबिक, इस रूट पर बोइंग 737-8 विमान का संचालन किया जा रहा था।
क्या होता है टेलपाइप फायर?
Big Breakingटेलपाइप फायर, जिसे तकनीकी रूप से इंटरनल फायर भी कहा जाता है, जेट इंजन के गैस फ्लो पथ के अंदर होता है और यह आमतौर पर विमान के ज़मीन पर रहने के दौरान, जैसे कि इंजन स्टार्ट या शटडाउन के समय होता है। जानकारी के अनुसार, यह घटना विमान के उड़ान भरने से पहले हुई थी, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया। अब तक विमान में सवार यात्रियों की कुल संख्या की जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हालांकि, एयरलाइन द्वारा सभी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई।
