Broadband Plan: Airtel से लेकर Tata Play Fiber तक, 100Mbps की स्पीड वाला ये इंटरनेट प्लान, फ्री में मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन

Broadband Plan: Airtel से लेकर Tata Play Fiber तक, 100Mbps की स्पीड वाला ये इंटरनेट प्लान, फ्री में मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन

इंटरनेट आज हमारी जरूरत बन गया है। घरों में लगे स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, CCTV कैमरा, स्मार्ट स्पीकर आदि बिना इंटरनेट के काम नहीं करते हैं। ऐसे में ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़ी है। बड़े मैट्रो शहरों से लेकर टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में होम ब्रॉडबैंड यूजर्स पिछले कुछ सालों में बढ़े हैं। खास तौर पर कोविड-19 के बाद इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्यां काफी बढ़ी है। अगर, आप भी अपने घर पर WiFi ब्रॉडबैंड लगवना चाहते हैं तो हम आपको Airtel, Jio, BSNL और Tata Play Fiber के 100Mbps वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको फ्री में OTT का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Jio Home

जियो के 100Mbps वाले प्लान की बात करें तो यह 699 रुपये महीने में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल पूरे महीने कर सकेंगे। जियो का ब्रॉडबैंड प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए है। इस प्लान में OTT ऐप्स का एक्सेस नहीं मिलेगा। वहीं, 899 रुपये वाले जियो के प्लान में इंटरनेट के साथ-साथ 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 11 OTT ऐप्स का भी एक्सेस दिया जा रहा है।

Airtel

एयरटेल का 100Mbps वाला प्लान 799 रुपये महीने में आता है। वहीं, OTT ऐप्स और लाइव टीवी चैनल वाले प्लान के लिए 899 रुपये महीने का खर्च आता है। इसमें यूजर्स को 22 से ज्यादा OTT ऐप्स और 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का एक्सेस दिया जाता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलता है। यह प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए आता है।

Tata Play Fiber

टाटा प्ले फाइबर का 100Mbps वाला प्लान 900 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे महीने के लिए 3300GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 4 OTT ऐप्स और 200 से ज्यादा टीवी चैनल्स का लाभ मिलेगा। कंपनी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर नहीं करती है।

BSNL

Broadband PlanBSNL का 100Mbps वाला प्लान 599 रुपये में आता है। वहीं, OTT वाले प्लान के लिए 699 रुपये महीने का खर्च आता है। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। साथ ही, यूजर्स को पूरे महीने के लिए 3300GB हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है

editor

Related Articles