BSF हेड कांस्टेबल में 1100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन…

BSF हेड कांस्टेबल में 1100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन…

अगर आप फोर्स में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 1100 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी, जोकि 23 सितंबर 2025 को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार 23 सितंबर 2025 तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1121 पदों को भरा जाएगा

एचसी (आरओ): 910 पद

एचसी (आरएम): 211 पद

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल होगा।

एग्जाम पैटर्न

कंप्यूटर आधारित परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में आयोजित की जाएगी।

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रकार की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 घंटे की होगी।

परीक्षा मुख्यालय महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल द्वारा निर्धारित तिथि और समय पर चयनित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जिनमें से प्रत्येक 2 अंकों का होगा।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित (अनारक्षित), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये (प्रति पद) है। परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और निकटतम अधिकृत कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।

read moreखरसिया पुलिस ने हत्या के प्रयास अपराध में पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

editor

Related Articles