BSNL Recharge Plans:यह BSNL ने 249 रुपये का नया प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है, इसमें 45 दिन की वैधता में यह प्रतिदिन 2GB डेटा और यह अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और BiTV ओटीटी एक्सेस की जैसी सुविधाएं भी इसमें मिलती हैं। और यह प्लान निजी कंपनियों के मुकाबले में बहुत ही सस्ता और फायदेमंद भी है। जिसमे यह जल्द ही BSNL का 5G नेटवर्क भी आने वाला है।
यह भी पढिये:-मुख्यमंत्री के विशेष प्रयास से कोतबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 56 पदों की मिली स्वीकृति
यह सरकारी टेलीकॉम कंपनी भी भारत संचार निगम लिमिटेड ने एक बार फिर से यह किफायती ग्राहकों के लिए बहुत ही धमाकेदार प्लान को भी पेश किया है। जिसमे यह BSNL ने 249 रुपये का नया प्रीपेड रिचार्ज के प्लान को लॉन्च किया है, इसमें ग्राहकों को कम कीमत में कॉलिंग, डेटा और ओटीटी एंटरटेनमेंट का जबरदस्त यह कॉम्बिनेशन मिल रहा है। यह कंपनी ने इस प्लान की जानकारी अपने आधिकारिक X हैंडल पर साझा की है।
249 प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
यह इस प्लान की सबसे बड़ी तो यह खास बात इसमें 45 दिन की लंबी वैधता है। जिसमे यह आमतौर पर निजी कंपनियां 28 दिनों की वैधता वाले प्लान पर भी ज्यादा चार्ज को करती हैं। यह BSNL ने कम कीमत में ज्यादा फायदा दिया है।
मिलेंगी ये वाली सुविधाएं
अनलिमिटेड कॉलिंग: यह लोकल और एसटीडी और रोमिंग सभी नेटवर्क्स पर मुफ्त कॉल्स।
डेली डेटा: प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा यानी की कुल 90GB डेटा।
SMS: रोज 100 एसएमएस बिल्कुल फ्री।
OTT एक्सेस: इसमें BSNL के खुद के OTT ऐप BiTV पर फ्री एक्सेस, इसमें 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स मिलते हैं।
प्राइवेट कंपनियों को टक्कर
यह Jio और Airtel और Vi के जैसे निजी खिलाड़ियों के मुकाबले में यह BSNL ने फिर से खुद को बजट-फ्रेंडली विकल्प के रूप में इसको पेश किया है। जिसमे यह बाकी कंपनियां छोटे वैधता वाले भी प्लान और महंगे रेट पर यह रिचार्ज देती हैं। जिसमे यह BSNL कम कीमत में लंबे समय तक चलने वाला प्लान को देकर एक बार फिर ग्राहकों का भरोसा जीतने की कोशिश में है।