Canara Special FD Scheme:आप कम समय के लिए निवेश करने का सोच रहे हैं, इसमें निवेश करने पर बंपर रिटर्न मिल सकें। तो आप कैनरा बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने का सोच सकते हैं। क्योंकि, यह बैंक अपने कस्टमर को सिर्फ यह 444 दिनों की अवधि के लिए निवेश करने का मौका देती है।
ये स्कीम में सामान्य नागरिकों के साथ वरिष्ठ नागरिक पैसे जमा कर सकते हैं। जिसमे उनको तगड़ा ब्याज प्रदान किया जाता है। कैनरा बैंक की यह एक विशेष एफडी स्कीम होने के कारण यह आपको यहां 5 सालों की एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज भी प्रदान किया जाता है।
केनरा बैंक की स्पेशल एफडी
केनरा बैंक ने इस विशेष एफडी स्कीम की शुरुआत एक सीमित समय के लिए शुरू की है। आपको इस योजना में केवल 444 दिनों के लिए निवेश भी करना होता है। यहां पर आम लोगों को निवेश की गई रकम पर सालाना 7.25 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज दिया जाता है।
और वहीं वरिष्ठ नागरिकों को जमा रकम पर लगभग 7.75 सालाना इंटरेस्ट का लाभ दिया जाता है। जो भी निवेशक कम समय में अमीर बनना चाहते हैं, उनके लिए यहां पर सुनहरा मौका है। आप इसमें न्यूनतम अमाउंट 1 हजार रुपए तो अधिकतम अमाउंट 3 करोड रुपए तक के निवेश भी कर सकते हैं.
444 दिनों की एफडी में निवेश
यह कैनरा बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश इसीलिए करना चाहिए। क्योंकि, आपको यहां पर आकर्षित ब्याज प्रदान किया जाता हैं, जो की लगभग नियमित एफडी से ज्यादा मिलता है। इसके अलावा यह बैंक सरकारी होने के वजह से आपके पैसों को किसी भी चीज का खतरा नहीं रहता है।
जब यह अकाउंट भी परिपक्व हो जाता है, तब आपको मूल रकम और ब्याज मिलाकर पूरे पैसे वापस दिए जाते हैं। इसमें परिपक्वता पर गारंटीड रिटर्न मिलता है। यह स्कीम में उन लोगों के लिए काफी अच्छी है, जो की कम समय के लिए यह निवेश करना चाहते हैं.
एफडी करने पर कितना रिटर्न मिलेगा
इसमें न्यूनतम ₹1000 तो ज्यादा से ज्यादा यह 3 करोड रुपए तक निवेश कर सकते हैं। लेकिन इसमें आज हम आपको उदाहरण के तौर पर यह बताने वाले हैं कि यह 444 दिनों के लिए 4,44,444 रुपए निवेश करते हैं, तो इसमें आपको कितना रिटर्न मिल सकता है।
यह इतनी रकम 444 दिनों के लिए निवेश करता है, तो उनको इसमें 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के हिसाब से यह मैच्योरिटी पर 40 हजार 593 रुपए ब्याज भी मिलेगा और इसमें पूरी रकम 4 लाख 85 हजार 37 रुपए मिलेगी। लेकिन यह सीनियर सिटीजंस को इतनी जमा राशि पर यह 43 हजार 497 रुपए इंट्रेस्ट मिलेगा और इसमें मैच्योरिटी पर पूरी रकम 4 लाख 87 हजार 941 रुपए मिलेगी।
यह भी पढिये:-मुख्यमंत्री के विशेष प्रयास से कोतबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 56 पदों की मिली स्वीकृति
1 Comment
Comments are closed.