देश के युवाओं को नशे का आदी बनाने के लिए बड़ी मात्रा में करोबार हो रहा है। ड्रग तस्कर सक्रिय हैं और वे बहुत ही शातिराना तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, एनसीबी व अन्य केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता से तस्करों को इरादों को झटका भी लगा है। गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को जब्त किए गए मादक पदार्थों पर वार्षिक रिपोर्ट जारी की गई है।
गृह मंत्रालय ने एनसीबी व अन्य केंद्रिय एजेंसियों द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थों के अलग-अलग आंकड़े जारी किए हैं। इन पदार्थों की कीमत का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। माना जा रहा है कि इनकी कीमत करोड़ों में होगी। आंकड़ों के मुताबिक, 2020-21 में बड़ी मात्रा में हेरोइन, अफीम, गांजा व अन्य मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। जारी की गई वार्षिक रिपोर्ट में एक अप्रैल 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक की जब्ती दर्ज है।
बड़ी मात्रा में अफीम-हेरोइन व गांजा बरामद
रिपोर्ट के मुताबिक, देश की अलग-अलग जांच एजेंसियों ने 1497 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। वहीं एनसीबी ने 273 किलो हेरोइन पकड़ी है। इसके अलावा एनसीबी ने 849 किलो तो अन्य एजेंसियों ने 2407 किलोग्राम अफीम की तस्करी रोकी। इसके अलावा 3,51,302 किलो गांजा, पांच किलो मॉरफीन, 4,512 किलो हशीश, पांच किलो कोकीन भी बरामद की गई है।