Cg Current News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाला में बड़ा खुलासा, CBI ने सोनवानी समेत प्रमुख आरोपियों पर पेश किया 2000पन्नों का सप्लीमेंट्री चालान!

Cg Current News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाला में बड़ा खुलासा, CBI ने सोनवानी समेत प्रमुख आरोपियों पर पेश किया 2000पन्नों का सप्लीमेंट्री चालान!

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर अब बड़ा कदम उठाया गया है। जिसमें सेंट्रल इन्क्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CBI) ने रायपुर स्पेशल कोर्ट में पहला सप्लीमेंट्री चालान पेश कर दिया है। लगभग 2000 पन्नों के इस चालान में घोटाले से जुड़े कई अहम खुलासे किए गए हैं। चालान में नए तथ्यों, साक्ष्यों और गवाहों के बयान भी शामिल किए गए हैं।

 

2000 पन्नों के चालान में पांच मुख्य आरोपियों के नाम

इस चालान में तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, तत्कालीन सचिव जीवन किशोर ध्रुव, उनके बेटे सुमित ध्रुव, तत्कालीन अध्यक्ष टामन सोनवानी के भाई की पुत्रवधु दीपा आडील और मिशा सोनवानी को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

 

जांच रिपोर्ट के अनुसार

भ्रष्टाचार का यह पूरा खेल एक संगठित सिंडिकेट के रूप में चल रहा था,  जिसमें सीबीआई की जांच के बाद सामने आया है कि इसमें सीजीपीएससी के अधिकारी, कारोबारी और अन्य लोग सक्रिय रूप से भर्ती परीक्षा में भारी फर्जीवाड़ा किया। इस मिलीभगत का फायदा उठाकर अपात्र उम्मीदवारों और रिश्तेदारों को नौकरी दिलाई गई, जबकि इस घोटाले की वजह से कई होनहार उम्मीदवारों   को वंचित कर दिया गया।

Raigarh News

चयन प्रक्रिया में हेरफेर

CGPSC परीक्षा 2021 में 171 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी।

13 फरवरी 2022 : प्री-एग्जाम आयोजित, 2,565 अभ्यर्थी पास हुए।

26-29 मई 2022 : मेंस परीक्षा, 509 उम्मीदवार सफल हुए।

11 मई 2023 : इंटरव्यू के बाद 170 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी।

अरोप है कि इस पूरी प्रक्रिया में हेरफेर कर आयोग ने अपने नजदीकी लोगों को लाभ पहुंचाया।

6 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर

सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।  कोर्ट ने सुनवाई के बाद वर्तमान में ये सभी न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं। सभी को 6 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई का यह चालान केवल पहला चरण है। आगामी दिनों में इस घोटाले से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इस पूरे नेटवर्क में कितने अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों की भूमिका रही।

योग्य उम्मीदवारों के कथन

इस लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा घोटाले ने प्रदेश के हजारों युवाओं का भरोसा डगमगा दिया है। योग्य अभ्यर्थियों का  कहना है कि “हमने बहुत मेहनत से तैयारी की थी, लेकिन इस भ्रष्टाचार ने हमारी मेहनत पर पानी फेर दिया। अब हमें सिर्फ न्याय की उम्मीद है।

 

CBI अधिकारीयों ने दिलाया भरोसा और कही यह बात

सीबीआई अधिकारियों ने कहा है कि मामले की गहन जांच जारी है और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएग

editor

Related Articles