Cg News: प्रदेश के ओपन स्कूल ने जारी किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां देखें परीक्षा के नतीजे

Cg News   छत्तीसगढ़ :  प्रदेश के ओपन स्कूल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा अगस्त 2024 का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया है

Read More:ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेमस हुए ये स्टार्स सालो TV पर काम करने के बाद कोई दो कौड़ी के भाव नहीं पूछ रहा,जाने

12वीं की कक्षा में कुल छात्रा 

12वीं में कुल 15687 छात्रों का पंजीयन हुआ, जिसमें 14673 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. 1642 छात्र RTD योजना अंतर्गत शामिल हुए. 2 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है. 13029 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इसमें कुल 5926 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. परीक्षाफल 45.48 प्रतिशत रहा.

10वीं की कक्षा में कुल छात्रा 

10वीं की परीक्षा में कुल 17039 छात्रों का पंजीयन हुआ, जिसमें 15603 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. 10वीं में कुल 4315 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. परीक्षाफल प्रतिशत 27.65 रहा.

Read More : ये 6 चीज़ो को 2 महीने रोजाना सेवन करने से हो जाओंगे मोठे,जाने

NOTE:  परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम www.results.cg.nic.in पर देख सकते हैं.