Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में फैली दहशत..

Cg News: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के बगरा गांव में हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला और एक व्यक्ति को घायल कर दिया है. वाड्रफनगर रेंज के रजखेता गांव में बड़े क्षेत्रफल में लगे धान की फसल को 40 हाथियों के दल ने बर्बाद कर दिया है।

Read more:AICTE Free Laptop Yojana: देश के सभी लड़के-लड़कियों को सरकार दे रही फ्री में लैपटॉप, यहां जल्दी करें आवेदन

ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला?

रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के बगरा गांव निवासी राजा सिंह (उम्र 45 वर्ष) अपने दोस्त लक्ष्मण सिंह (उम्र 50 वर्ष) के साथ किसी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे. इसी बीच दोनों का सामना हाथियों के दल से हो गया. जिसके बाद राजा राम सिंह को हाथियों ने जमीन में पटक-पटक कर कुचल डाला जिसे उसकी मौत हो गयी. वहीं लक्ष्मण सिंह किसी प्रकार अपनी जान बचाकर हाथियों के चंगुल से  घायल अवस्था में भाग निकाला ओर गाँव पहुंचा. सूचना के तुरंत बाद वन विभाग ने उसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां घायल का इलाज जारी है.

Read more: Budget 2024: आदिवासियों के लिए बड़े ऐलान, पढ़िये बजट की हाईलाइट्स

• रात को हाथियों ने जमकर मचाया उत्पाद •

Cg News:  वादक नगर के राजकीयता ग्राम में 40 हाथियों के दल ने खेतों में लगे किसानों की धान की फसल को पूरी तरह से नुकसान कर दिये . जिससे किसान काफी परेशान हैं. हालांकि वन विभाग नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की बात कर रहा है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज