CG News : दो ट्रैक की जोरदार भिडंत, हादसे मैं दोनों हेल्पर की मौत

CG News कोरबा जिले के ग्राम सलिहाभांटा के पास गुरुवार को दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक ट्रक के हेल्पर की मौत हो गई। उसका शव बुरी तरह से केबिन में फंस गया। हादसा करतला थाना क्षेत्र के हाटी मुख्य मार्ग पर ग्राम सलिहाभांटा के पास हुई।

CG News : दो ट्रैक की जोरदार भिडंत, हादसे मैं दोनों हेल्पर की मौत
CG News : दो ट्रैक की जोरदार भिडंत, हादसे मैं दोनों हेल्पर की मौत

सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की भीड़ भी वहां जमा हो गई। केबिन में फंसे मृत हेल्पर के शव को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। करतला थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने बताया कि घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है। मरने वाले हेल्पर का नाम शशि कुमार चौहान (46 वर्ष) है, जो जशपुर के पत्थलगांव का रहने वाला था। वहीं दोनों ही ट्रक के ड्राइवर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

यह भी पढ़ें Gold Price Today: सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, जानिए लेटेस्ट रेट

 

लगातार हो रहे सड़क हादसे

CG News कल बुधवार को भी कोरबा जिले के तुमान-सक्ती मार्ग पर ग्राम ढोढातराई के पास तेज रफ्तार पिकअप ने एक युवक की जान ले ली थी। घटना उरगा थाना क्षेत्र की थी। युवक प्रहलाद धोबी (22 वर्ष) सुबह 4 बजे अपने दो दोस्तों सुरेंद्र कंवर और अमित कंवर के साथ रनिंग प्रैक्टिस के लिए निकला था। तीनों पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान प्रहलाद को पिकअप ने टक्कर मार दी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक तुमान का रहने वाला था। हादसे से गुस्साए लोगों ने कई घंटों तक चक्काजाम कर दिया था।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज