CG News: पति पत्नी की बेरहमी से हत्या, डेढ़ साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा

CG News छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कुछ आरोपियों ने पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है। बताया गया है कि आरोपियों ने पहले तो पति को धारदार हथियार से मारा, फिर उसकी पत्नी को साथ ले गए बाद में उसकी भी हत्या कर दी। पत्नी की लाश उसके घर से 70 किलोमीटर दूर उदयपुर के जंगल में पेड़ से लटकी मिली। सोमवार सुबह युवक की लाश मिलने के बाद यह पूरा मामला सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

 

CG News: पति पत्नी की बेरहमी से हत्या, डेढ़ साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा
CG News: पति पत्नी की बेरहमी से हत्या, डेढ़ साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा

फोर गांव निवासी आसाराम यादव(30) अपनी पत्नी उर्मिला (23) और डेढ़ साल के बच्चे के साथ रहता था। आस-पास के लोगों ने बताया कि रविवार शाम तक सब ठीक था। आसाराम भी घर पर ही था। सोमवार सुबह घर पर उसकी खून से लथपथ लाश आस-पास के लोगों ने देखी। जिसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। आसाराम के घर में ही उसका बच्चा भी घायल अवस्था में मिला। खबर मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

पत्नी की अर्धनग्न लाश मिली

 

मौके पर पुलिस की टीम ने जांच शुरू की थी। उधर, उदयपुर पुलिस को भी सूचना मिली कि उदयपुर के जंगल में एक युवती की अर्धनग्न लाश मिली है। उदयपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आसाराम की पत्नी भी लापता थी। पुलिस ने दोनों के संबंध में तहकीकात की। तब पुलिस को पता चला कि लाश उर्मिला की है। उसे मारकर पेड़ से लटका दिया गया था। उसके चेहरे से भी खून निकल रहा था।

 

बच्चे पर भी धारदार हथियार से हमला

 

बताया गया है कि बच्चे पर भी किसी हथियार से हमला किया गया है। जिसकी वजह से वह भी घायल है। बच्चे की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है। इस मामले में एसपी भावना गुप्ता ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है। पुलिस गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पता चला है कि आसाराम के घर में उसकी एक बूढ़ी मां भी थी। मगर घटना के संबंध वह अभी कुछ नहीं बोल पा रही है।

 

Also Read Fire Cracker Business: पटाखे बेचने वालों की अब खैर नहीं खास टीम रखेगी नजर, प्रशासन ने बताया पूरा प्‍लान

 

अपहरण के बाद मारने की आशं

 

 

 

CG News पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपियों ने रविवार देर रात को पहले युवक को बेरहमी से मारा है। इसके बाद उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गए थे। अपहरण करने के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस इस केस में हर एंगल से जांच कर रही है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज