CG School-College Holidays: छत्तीसगढ़ में अवकाश घोषित; दशहरा-दिवाली में 16 दिन बंद रहेंगे स्कूल, 64 दिन बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

CG School-College Holidays: छत्तीसगढ़ में अवकाश घोषित; दशहरा-दिवाली में 16 दिन बंद रहेंगे स्कूल, 64 दिन बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 2025-26 में कुल 64 दिन की छुट्टियां रहेंगी। दशहरा और दिवाली पर 8-8 दिन, शीतकालीन अवकाश 8 दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन का होगा

जारी आदेश के मुताबिक, दशहरा की छुट्टियां 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रहेंगी। इससे पहले 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को भी रविवार है। इस तरह लगातार कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे। वहीं दिवाली पर भी 6 दिन अवकाश रहेगा। दिवाली की छुट्टी 20 अक्टूबर से शुरू होंगी जो 25 अक्टूबर तक चलेंगी। इन छुट्टियों के आगे और पीछे भी रविवार पड़ रहा है। इसका मतलब दिवाली में भी कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे। इस हिसाब से सितंबर- अक्टूबर में बच्चों को खूब मस्ती करने का मौका मिलेगा।

शीतकालीन छुट्‌टी भी 5 दिन

CG School-College Holidaysशीतकालीन अवकाश भी इस बार 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रहेगा। इसमें भी रविवार शामिल होने से छात्रों को कुल 8 दिन स्कूल से छुट्टी मिलेगी। वहीं, ग्रीष्मकालीन अवकाश अगले साल यानी 2026 में 1 मई से 15 जून तक रहेगा, जो कुल 46 दिन का होगा।

दशहरा अवकाश: 29.09.2025 से 04.10.2025 (6 दिन)
दीपावली अवकाश: 20.10.2025 से 25.10.2025 (6 दिन)
शीतकालीन अवकाश: 22.12.2025 से 27.12.2025 (6 दिन)
ग्रीष्मकालीन अवकाश: 01.05.2026 से 15.06.2026 (46 दिन)

editor

Related Articles