छत्तीसगढ़ में मानसून अब धीरे- धीरे लेगा विदाई. क्योंकि मौसम विभाग ने बताया है कि, आगामी दिनों में प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जा सकती है। वर्तमान में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, लेकिन यह सिलसिला ज्यादा समय तक जारी नहीं रहेगा। आज रायपुर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़ और जशपुर जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के आसार बताये है। मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।