Chhatisgarh News Today: छत्तीसगढ़ के इस जिले में मधुमक्खियों के जानलेवा हमले से 2लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में बना दहशत का माहौल!

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में नवागांव वार्ड से एक हैरान करने वाली और घटना सामने आई है, जहां अचानक मधुमक्खियों के हमले से दो लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक महिला और एक युवक शामिल हैं। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही दोनों की सांस थम गई। इस पूरी खबर से जाने घटना की पूरी जानकारी।
अचानक मचा कोहराम
ये हादसा शनिवार दोपहर को उस वक्त हुआ जब नवागांव वार्ड के लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, किसी कारणवश एक पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते को नुकसान पहुंचा, जिससे हजारों की संख्या में मधुमक्खियाँ आक्रामक हो गईं और आसपास मौजूद लोगों पर टूट पड़ीं। चश्मदीदों का कहना है कि मधुमक्खियों के झुंड ने देखते ही देखते पूरे इलाके में भगदड़ मचा दी। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने घरों में जाकर शरण ली, जबकि कुछ लोग खुले में ही फंस गए। इन्हीं में से दो लोगों पर मधुमक्खियों ने बुरी तरह हमला कर दिया और वो बच नहीं पाए।
मृतकों की पहचान
इन दोनों की पहचान नवागांव वार्ड निवासी 35 वर्षीय महिला और 28 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। मधुमक्खियों ने इन पर इतने डंक मारे कि दोनों की हालत बेहद नाजुक हो गई। परिवार और आसपास के लोग उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गंभीर डंक और शरीर में तेजी से फैलते ज़हर के कारण दोनों ने दम तोड़ दिया।
इलाके में बना डर माहौल
इस हादसे के बाद नवागांव वार्ड में डर और दहशत का माहौल है। लोग अभी भी सहमे हुए हैं और किसी भी प्रकार के बाहरी गतिविधि से बच रहे हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई पुराने पेड़ों पर मधुमक्खियों के छत्ते हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से इनकी कोई निगरानी या नियंत्रण की व्यवस्था नहीं है। ये छत्ते लोगों के लिए जानलेवा खतरा बन चुके हैं।
फिलहाल मधुमक्खीया अभी काबू पर है
हालांकि मधुमक्खियों का झुंड अभी शांत हो गया है, लेकिन नवागांव के लोग अभी भी डरे सहम हुए है। अभी फिलहाल मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है और प्रशासन से वो मांग कर रहे हैं कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ठोस इंतजाम किए जाएं।